Sunday, September 26, 2021

7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खन्ना शहर में होगी पावन श्री रामलीला-सुबोध मित्तल*



प्रभु श्री रामलीला कमेटी के  सदस्यों की एक विशेष मीटिंग गोल्डन ग्रेन क्लब मे संस्था के अध्यक्ष सुबोध मित्तल की अगुवाई में हुई । जिसमें सभी सदस्यों ने सर्व समिति से यह फैसला किया के जो प्रभु श्री रामलीला कमेटी की तरफ से खन्ना शहर में 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली पावन श्री रामलीला में रोजाना बच्चों से श्री रामायण के बीच में से सवाल पूछे जाएंगे और सही उत्तर देने वाले  बच्चों को इनाम दिये जाएगे । रामलीला के आखिरी दिन जो 8 दिन बच्चों ने पार्टिसिपेट किया होगा उसमें से एक बच्चे को बंपर इनाम भी दिया जाएगा । इस बार वृंदावन बहुत ही अच्छे कलाकार खन्ना शहर में पावन श्री रामलीला करने के लिए आ रहे हैं जो के पावन श्री रामलीला देखने योग्य होगी । और 8 दिन शहर की अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं की तरफ से रोजाना पावन श्री रामलीला देखने वाली  संगत के लिए लंगर का प्रबंध भी किया जाएगा । सरकार की तरफ से कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे, और प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने कहां के सरकारी एदारो से और खन्ना के सभी शहर वासियों से हमें पूरा आश्वासन है कि हमें पूरा सहयोग मिलेगा । इस मौके संस्था के अध्यक्ष सुबोध मित्तल, वॉइस अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि, अजय मित्तल, रजेश कुमार, राजन दत्त, महासचिव कमल कपूर, शंकर गोयल, डॉ राहुल शुक्ला, राहुल गर्ग बावा, मुनीश हा॑डा, अश्वनी गोयल ,मनीष अग्रवाल, सुरेंद्र मान, जितेंद्र निखिल जुगनू, एडवोकेट रुपेश भारद्वाज आदि सदस्य मौजूद थे ।