श्री प्राचीन गुग्गा माड़ी शिव मंदिर में प्रधान श्री प्रेमचंद बक्शी पार्षद विजय शर्मा ,शारदा शर्मा तथा कीर्तन मंडली सहित इस बार मकर सक्रांति के दिन मंदिर में विशाल ध्वजारोहण किया गया जो कि खन्ना शहर में देखने योग्य भव्य नजारा है इस अवसर पर श्री सच्चिदानंद महाराज जी के प्रवचन को सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और अमलोह से भजन मंडली मनीष बंसल गुलशन धीमान द्वारा धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे
इस अवसर पर पंडित देशराज शास्त्री जी ने बताया इस तरह एकता के सूत्र में बांधने की अच्छी पहल है। आज बिखराव के इस दौर में इस तरह के त्योहार लोगों को जोड़ने का काम करते हैं।
इस मौके पर नीना शाही, पुष्पा बक्शी, पूजा गोयल,कृष्णा सैनी,स्नेह रानी, रेखा शर्मा रेणु होंडा, सुनीला पुंज,कैलाश थौर, राज थोर, दर्शना गोयल, सुनीता जिंदल, ओम शर्मा, गीता जिंदल,इंदु सूद , आसमा जिंदल,रीटा लटावा, सुसम सिंगला, कांता बंसल, उर्मिला गौतम,परवीन शर्मा, लता शर्मा, चांद सूद, राजन जिंदल, प्रदीप सिंगला, अशोक विनायक, रमन वशिष्ठ, अमित लोमस, मनोज जिंदल, सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर पंडित देशराज शास्त्री जी ने बताया इस तरह एकता के सूत्र में बांधने की अच्छी पहल है। आज बिखराव के इस दौर में इस तरह के त्योहार लोगों को जोड़ने का काम करते हैं।
इस मौके पर नीना शाही, पुष्पा बक्शी, पूजा गोयल,कृष्णा सैनी,स्नेह रानी, रेखा शर्मा रेणु होंडा, सुनीला पुंज,कैलाश थौर, राज थोर, दर्शना गोयल, सुनीता जिंदल, ओम शर्मा, गीता जिंदल,इंदु सूद , आसमा जिंदल,रीटा लटावा, सुसम सिंगला, कांता बंसल, उर्मिला गौतम,परवीन शर्मा, लता शर्मा, चांद सूद, राजन जिंदल, प्रदीप सिंगला, अशोक विनायक, रमन वशिष्ठ, अमित लोमस, मनोज जिंदल, सदस्य मौजूद रहे।