Sunday, October 1, 2023

सरकारी मिडल स्कूल जलाजण में

 शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) के निर्देश पर सरकारी मिडल स्कूल जलाजण में


मेरी मिट्टी मेरा देश कार्?क्रम के तहत विद्यार्थियों ने पोस्टर व कलश तैयार किए। स्कूल इंचार्ज किरणदीप कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। किरणदीर कौर, राजन सिंह बांगा, हरप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह ने बच्चों को देश प्रम के प्रति प्रेरित किया। विद्यार्थियों में भवनप्रीत कौर, अंजली वर्मा, नवप्रीत कौर, हरजोत कौर ने देश भक्ति के गीत व कविताएं पेश की। बच्चों ने देश की खुशहाली व तरक्की में योगदान की शपथ भी ली। इस अवसर पर हरप्रीत कौर, बबीता रानी, हाकम सिंह भी मौजूद रहे।