Sunday, January 12, 2020

प्रियंका गांधी देश की सेवा मे निस्वार्थ उतरी :- अंकित शर्मा




खन्ना--


महिलाओं ,  व मजलूमों की आवाज़ व कांग्रेस पार्टी के युवा नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी देश की सेवा के लिए निस्वार्थ कार्य कर रही है , देश की भविष्य की राजनीती मे प्रियंका का अहम योगदान व रोल होगा । यह बातें आज श्रीमति प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन पर खन्ना की झुगी झोपड़ी में रहने वाले लोगो को गर्म कंबल वितरित करते हुए विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित शर्मा ने कही। अंकित ने कहा की देश को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो देश सेवा को निस्वार्थ भावना से करें , देश को तरक्की पर ले जाने में गांधी परिवार का अहम योगदान है। देश की सेवा करते करते गांधी परिवार ने अपने दो सदस्यों को खोया है। प्रियंका गांधी भी उन्हीं की तरह जी जान से देश की सेवा में समर्पित है। इस मौके पर बच्चों को खाने पीने के लिए भी सामग्री वितरत की गई । वरिस्ठ नेता हरमन शेरगिल , जिला युंका महासचिव आशीष गर्ग , रत्न आनंद , नितिन कौशल , योगंआश शर्मा व मौजूद थे।