Sunday, June 13, 2021

एकता वेलफेयर क्लब के नेतृत्व में 18 से 44 वर्ष तक 152 लोगों ने लगवाई वैक्सीनेशन-कमल कपूर



खन्ना--


श्री दुर्गा मंदिर ,गुरु तेग बहादुर नगर ,ललहेड़ी रोड, खन्ना में एकता वेलफेयर क्लब की सरपरस्ती, और कमल कपूर के नेतृत्व में वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया जिसमें 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के  152 लोगों को वैक्सीनेशन साइट का आयोजन किया गया, जिसमें एकता वेलफेयर क्लब के सभी सदस्यों ने सभी शहर निवासियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया और कहा के करोना जैसी महामारी का जहां डटकर मुकाबला करना चाहिए वही समय पर वैक्सीन की डोज भी जरूर लेनी चाहिए और सभी शहर वासियों से विनती की कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है कृपया बेबी वैक्सीन लगाएं और करोना जैसी महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके । सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर शांति प्रिया जोशी जी जी द्वारा इंजेक्शन लगाए गए और साथ में आशा वर्कर जसविंदर कौर, रेनू बाला, अनु पुरी, लकी संधू सिविल हॉस्पिटल की टीम मौजूद थी । एकता वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, मनीष शर्मा महासचिव रजनीश शर्मा ,प्रेस सचिव कमल कपूर, लीगल एडवाइजर संदीप शुक्ला, निर्दोष बब्बू  मनुपुरिया, रिशु वर्मा, पंकज शर्मा, गौतम शर्मा, अनुज मेहता, सौरव शर्मा, सदस्य मौजूद थे ।