Friday, November 12, 2021

हमारा मुख्य लक्ष्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये कांग्रेस को मजबूत करना :- नितिन अग्रवाल



खन्ना---


जिला कांग्रेस कमेटी खन्ना सोशल मीडिया टीम के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज खन्ना में विशेष  बैठक करने पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया टीम के सदस्य व पंजाब के कोकॉर्डिनेटर नीतिन अग्रवाल , पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया महासचिव डॉ मनजीत सरोया , गोवा प्रदेश से वंश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया । बैठक में बोलते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा की आज का युग, नई पीढ़ी सोशल मीडिया की है । हम हर बात व कार्यक्रम को सोशल मीडिया के जरिये ही रख रहें हैं । यह मंच खुल कर बात करने की आज़ादी देता है । आज का युग फेसबुक , ट्विटर , इंटग्राम का है । हमारा लक्ष्य कांग्रेस पार्टी की नीतियों , कार्यक्रम व हर बात को सोशल मीडिया के माध्यम से आम जन तक लेकर जाना है। पंजाब में हमने चुन चुन कर ऐसे नेताओं को जिम्मेवारी दी है जो खुल कर बात करते है व विरोधियों को करारा जवाब देते हैं ।अमन कटारिया भी ऐसे ही नेता है , इसलिए ही उन्हें श्री राहुल गांधी की टीम ने सोशल मीडिया के लिए चुना है। इस मौके पर डाँ मनजीत सरोया ने भी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नेताओ को टिप्स दिए । अमन कटारिया ने कहा की हम पार्टी की मजबूती के लिए व जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगे । पार्टी हाईकमान व कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह का भी हमे पूरा समर्थन है।  इस मौके पर युंका अध्यक्ष खन्ना अंकित शर्मा , सुधीर जोशी , अवनीत रॉय ,  नितिन कौशल , रत्न आनंद , कृष्ण कोहली , गौतम ढंड ,  वरिंदर मौदगिल सहित अन्य नेतागण शामिल हुए ।