Thursday, February 17, 2022

केंद्र सरकार के तालमेल से पंजाब की हर समस्या चुटकियों में होगी हल :- गुरप्रीत भट्टी


 

 - खन्ना, 17 फरवरी () :-

एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना की मुनीम यूनियन के प्रधान हरमेश लाल बत्ता की अगुवाई में अनाज मंडी में एक बैठक रखी गई जिसमें अनाज मंडी की मुनीम यूनियन के सभी सदस्यों ओर पदधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके भाजपा प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह भट्टी ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की तरक्की के लिए केंद्र सरकार से जुड़ी डबल इंजन की सरकार बनाएं जिसके बाद पंजाब की बडी से बडी समस्या भी चुटकियों में हल होगी। भट्टी ने कहा कि केंद्र की नरिंदर मोदी सरकार पंजाब को लेकर बेहद गंभीर है ओर पिछले दशकों में पंजाब को लाखों करोड़ रूपयों के कर्ज में डूबोने वाले सियासतदान फिर से पंजाब को गर्क करने के लिए जनता को झूठे प्रलोभन दे रहे हैं लेकिन यह नहीं बताते कि वह राशि कहां से आएगी। गुरप्रीत भट्टी ने कहा कि पंजाब की जनता डबल इंजन की सरकार बनाए ताकि केंद्र सरकार के तालमेल से बडी से बडी समस्या को चुटकियों में हल करवाया जा सके।