Saturday, July 15, 2023

दुनिया की सबसे महंगी कार मानी जाने वाली बुगाटी शिरॉन

 

अमेरिका स्थित डलास में रहने वाले भारतीय मूल के रियल स्टेट कारोबारी मयूर श्री (Mayur Shree) के पास 

(Bugatti Chiron) भी है। दुनिया में महज 100 लोगों के पास मौजूद बुगाटी शिरॉन की कीमत 21 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 420 kmph की टॉप स्पीड वाली इस सुपरकार के बारे में विस्तार से जानें।