Thursday, April 9, 2020

श्री हनुमान जन्म उत्सव भक्तों ने अपने घरो पर श्रद्धा पूर्वक मनाया--कमल कपूर




खन्ना--8 अप्रैल दिन बुधवार श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव को लेकर सभी के मन में आज बहुत उत्साह था लेकिन करोना जैसी भयानक बीमारी को देखते हुए सभी ने अपने अपने घरों पर श्री हनुमान जी की पूजा की श्री रामलीला कमेटी के महासचिव कमल कपूर जी ने बताया हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हनुमान जयंती हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को होती है। चैत्र पूर्णिमा के दिन राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। देशभर में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। पवनपुत्र के नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी की माता अंजनी और पिता वानरराज केसरी थे। हनुमान जी को बजरंगबली, केसरीनंदन और आंजनाय के नाम से भी पुकारा जाता है। वास्तव में हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार हैं, जिन्होंने त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम की भक्ति और सेवा के लिए जन्म लिया। संकटों का नाश करने वाले हनुमान जी को संकटमोचन भी कहते हैं। इस वर्ष हनुमान जयंती 8 अप्रैल को राम भग्तॉ ने अपने अपने घरो मे पूजा और हनुमान चालिसा पडकर मनाई । "नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा। वायुपुत्र श्री हनुमान जी दैहिक दैविक और भौतिक तापो को नाश करने वाले देवता हैं ।" इस मौके प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने शहर वासियों को बधाई दी जिसमें संस्था के अध्यक्ष सुबोध मित्तल, सरपरस्त सुभाष मोदी, मदनलाल शाही, चेयरमैन विपन चंद्र गेंद, महासचिव कमल कपूर, रविंद्र कुमार रवि ,अजय मित्तल, राजन दत्त, आदर्श शर्मा, सनी मेहता, जितेंद्र नारंग ज्योति, अवतार मौर्य, राजेश कुमार, शंकर गोयल, जितेंद्र निखिल जुगनू, सुरेंद्र मान, मनीष हांडा, मनीष अग्रवाल, अश्वनी गोयल। अचल कंसल , तरुण जैन, डॉ शुक्ला जी, सभी सदस्यों ने शहर वासियों को हनुमान जन्म उत्सव की बधाई दी ।