Friday, July 31, 2020

5 अगस्त से अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास को लेकर खुशी का माहौल है।- सबोध मित्तल

 

खन्ना--प्रभु श्री रामलीला कमेटी की एक विशेष मीटिंग संस्था के चेयरमैन श्री बीपन चंद्र गेंद और अध्यक्ष सुबोध मित्तल की अध्यक्षता में शिवपुरी मंदिर में हुई जिसमें 5 अगस्त को होने वाले अयोध्या जी में प्रोग्राम के उपलक्ष में चर्चा की और सभी सदस्यों ने यह बात पर सहमति प्रकट की के करोना कोविड-19 जैसी बीमारी को देखते हुए हम अपनी संस्था द्वारा ही सुभे हवन किया जाएगा और उसके उपरांत जी टी रोड पर वृक्ष लगाए जाएंगे और दोपहर ठीक 1:00 बजे शहर में लड्डू बांटे जाएंगे और संस्था के महासचिव कमल कपूर ने बताया अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन व निर्माण कार्य एक साथ शूरू होंगे। यह कार्य गर्भ गृह के पास होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रमुख संत व मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ 150 से 200 लोग उपस्थित रहेंगे। सारे हिन्दूस्तान में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित न किए गए किसी भी व्यक्ति को अयोध्या न जाने की अपील की है। बही खन्ना सहर में वी खुसी की लहर है । राम मंदिर के लिए शिलान्यास 1989 में हुआ था और इसके बाद एक कार्यक्रम शिलादान का हुआ था। उस समय गर्भ गृह का मामला अदालत में था इसलिए ये कार्यक्रम काफी दूर हुए थे। अब मंदिर निर्माण कार्य गर्भ गृह से शूरू हो रहा है तो वहां भूमि पूजन के साथ शिला रखकर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। अब गर्भ गृह पर भूमि पूजन व मंदिर निर्माण का काम शुरू करना है । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ समिति सभी राम भक्तों से निवेदन वी किया है कि अयोध्या पहुंचने के लिए व्यग्र न हो, सभी लोग अपने स्थान से दूरदर्शन पर समारोह का  सजीव प्रसारण देखें और सायंकाल अपने घर पर दीपक जलाकर दिव्य भव्य अवसर का स्वागत करें। भविष्य में किसी उचित अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण यज्ञ में सभी राम भक्तों को सम्मिलित होने का अवसर  मिले, यह प्रयास अवश्य होगा आने वाले समय में करोना जैसी बीमारी जब ठीक हो जाएगी तो सभी राम भक्तों को वहां पर दर्शन करने का अवसर जरूर मिलेगा । सभी शहर निवासियों से विनती भी की कि 5 अगस्त को शाम को अपने अपने घरों में 5 घी के दिए जरूर जलाएं । इस मौके संस्था के चेयरमैन श्री विपन चंद्र गेंद, अध्यक्ष सुबोध मित्तल, महासचिव कमल कपूर , कोषाअध्यक्ष विकास अग्रवाल, राजेश कुमार, अजय मित्तल, डॉक्टर अचल कंसल, एडवोकेट संजय भसीन, सनी मेहता, राजन दत्त, डॉ राहुल शुक्ला , जितेंद्र नारंग ज्योति , अंकुर बिरोही, अभिषेक सभी सदस्य मौजूद थे ।