Monday, November 23, 2020

बाकी दे कम बाद पहला सहित जरूरी है:- कमल कपूर

 


 खन्ना–-


आजाद नगर वार्ड नंबर 4 और 5  के लड़कों को अपनी सेहत फिट रखने के लिए कमल कपूर की तरफ से लड़कों को बास्केटबॉल की नेट और बोल दी गई इस मौके भारतीय जनता पार्टी के खन्ना मंडल अध्यक्ष श्री अनूप शर्मा जी  और  नानक दास लोहिया साथ पहुंचे कमल कपूर जी ने बताया आज के समय में बच्चों को घर से स्कूल भेजने वाले परिजन सोच सकते हैं कि बच्चों को संगठित खेलों और शारीरिक गतिविधियों में व्यस्त कर वे फिट रहते हैं, लेकिन युवाओं को इसकी और ज्यादा जरूरत होती है.

 आज कल बच्चे अपना सारा समय कम्प्यूटर, टीवी और वीडियो गेम्स खेलने में निकाल देते हैं. ऐसे में वह न तो घर के बाहर दूसरे बच्चों के साथ घुल-मिल पाते हैं और न ही बाहर खेलना पसंद करते हैं. जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी काफी प्रभाव पड़ता है. हाल ही में एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि बच्चों को घर से स्कूल भेजने वाले परिजन सोच सकते हैं कि बच्चों को संगठित खेलों और शारीरिक गतिविधियों में व्यस्त कर वे फिट रहते हैं, लेकिन युवाओं को इसकी और ज्यादा जरूरत होती है.इस बात को जानने को लेकर है कि आखिर कितनी सक्रियता संगठित जीवनशैली के लिए जरूरी है. परिजनों को अपने बच्चों को प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों के लिए और ज्यादा समय देना चाहिए. श्री अनूप शर्मा ने कहा के परिजन जानते हैं कि अगर वे अपने बच्चों को तेज सांस लेते हुए और पसीना छोड़ते हुए नहीं देखेंगे तो इसका मतलब वे पर्याप्त परिश्रम नहीं कर रहे हैं. और आज के समय में बच्चों को सेहत अच्छी रखने के लिए गेम लगाना बहुत जरूरी है इस मौके गुरप्रीत सिंह गोगरी, काका सिंह, अंसारी ,जिंदू, लवप्रीत सिंह ,अभय कुमार, मनिंदर सिंह, जिंदू, दिवस शर्मा, करमजीत सिंह लाल कुमार रमन जोशी ,गुरप्रीत सिंह, मुन्ना सिंह आदि लड़के मौजूद थे ।