खन्ना : ए.एस. ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के एनएसएस यूनिट के वलंटियरों द्वारा वृक्ष लगाओ मुहिम के तहत पौधे लगाए गए। इस सबंध में आयोजित कार्यक्रम मे कालेज सचिव एडवोकेट नवीन थमन्न विशेष तौर पर शामिल हुए। कालेज के डायरेकटर डा. हरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत करते हुए विद्यार्थीयों को पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के सबंध में बताया। एडवोकेट नवीन थमन्न ने अपने संबोधन में वातावरण को हरा भरा व स्वच्छ रखने के लिए मुहिम के साथ जुड़ कर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मुहिम में बीबीए, बीकाम व एमबीए के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। संस्था के प्रधान राजीव राय मेहता एडवोकेट, उप प्रधान सुशील कुमार, महा सचिव बे.के. बत्रा एडवोकेट व मैनेजमैंट के अन्य सदस्यों ने एनएसएस यूनिट द्वारा किए इस कार्य की सराहना