Sunday, March 31, 2019

विधायक गुरकीरत कोटली ने अमन कटारिया को सौंपी अहम जिम्मेदारी।



खन्ना--(प्रेस नोट व्हाट्सअप)
 विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ तेजतर्रार युवा नेता अमन कटारिया को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर श्री राहुल गांधी जी की तरफ से शुरू किए गए  " शक्ति " प्रोजेक्ट की अहम जिमेवारी सौंपते हुए उन्हें विधानसभा क्षेत्र खन्ना का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। विधायक गुरकीरत सिंह ने कहा की अमन कटारिया पुराने व वरिष्ठ युवा नेता है जिनको पार्टी के संगठन के कार्यो की बारीकी से जानकारी है। इसलिए अमन कटारिया शहर में कांग्रेस पार्षदों , कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर इस प्रोजेक्ट को चलाएंगे। विधायक ने कटारिया को शुभकामनाएं दी । इस मौके पर अमन कटारिया ने कहा की जो जिम्मेदारी उन्हें विधायक जी ने सौंपी है वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।