खन्ना -स्थानीय गुरु राम दास धर्मशाला में वार्ड नंबर 24 , 25 व 27 का एक साझा लोक सुविधा कैम्प लगवाया गया । इस मौके पर विशेष तौर पर खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा की पंजाब सरकार द्वारा लगाए जा रहे लोक सुविधा कैम्प में एक ही छत के नीचे सभी सविधाओं का लाभ लिया जा सकता है । कैम्प में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन योजनाओं के फार्म मोके पर भर कर जनता को लाभ दिया गया । इस मौके पर विकास मेहिता , हरदेव सिंह रोशा , जतिंदर पाठक , नगर कौंसिल के ईओ , राज सहनेवालिया मंगत कालिया अमन कटारिया
भोला टण्डन , शीतल गरचा , हरिन्दर कनेच , रविंदर बब्बू , सुरिंदर बावा , तरुण लुम्बा , अंकित शर्मा , गौतम ढंड , गुरदीप सिंह , गुलशन कटारिया , सहित वार्ड वासी व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
भोला टण्डन , शीतल गरचा , हरिन्दर कनेच , रविंदर बब्बू , सुरिंदर बावा , तरुण लुम्बा , अंकित शर्मा , गौतम ढंड , गुरदीप सिंह , गुलशन कटारिया , सहित वार्ड वासी व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।