खन्ना–प्रभु श्री रामलीला कमेटी की एक विशेष मीटिंग संस्था के चेयरमैन श्री विपिन चंद्र गेंद जी की अगुवाई में हुई, जिसमें संस्था के प्रधान सबोध मित्तल जी ने बताया के प्रभु श्री रामलीला कमेटी की तरफ से 14 जनवरी दिन मंगलवार को ए एस संस्कृत कॉलेज जी टी रोड खन्ना के मंदिर में मकर सक्रांति के दिन हवन यज्ञ ब्राह्मणों द्वारा विधिपूर्वक करवाया जाएगा जी शहर की सुख शांति और कारोबार की तरक्की के लिए हवन यज्ञ होगा, संस्था के महासचिव कमल कपूर ने बताया  सूर्य पुराण और व्रत शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति दान-पुण्य, स्नान का पर्व मात्र नहीं है, बल्कि यह जीवन में परिवर्तन लाने का भी पर्व है। इस दिन हमें पंचशक्ति साधना करने का अवसर मिलता है, जो सम्पूर्ण वर्ष मनोवांछित फल प्रदान करता है। मकर संक्रांति के दिन गणेशजी, शिवजी, विष्णुजी, महालक्ष्मी और सूर्य की साधना संयुक्त रूप से करने का वर्णन प्राचीन धर्मग्रंथों में विस्तार से मिलता है। पंचशक्ति की साधना से ग्रहों को अपने अनुकूल बनाने का पर्व मकर संक्रांति है। और संस्था के कैशियर विकास अग्रवाल शहर के सभी धार्मिक संस्थाओं शहर निवासियों को विनती करते हुए कहा के इस हवन यज्ञ में आहुति डालने के लिए जरूर पहुंचे, इस मौके संस्था के चेयरमैन विपन चंद्र गेंद, अध्यक्ष सुबोध मित्तल, महासचिव कमल कपूर, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, और जितेंद्र नारंग ज्योति ,संजय भसीन
जी विशेष तौर पर उपस्थित थे