हरियावल पँजाब मुहिम की पँजाब टोली की बैठक
एन जी ओ के प्रांत पालक प्रमोद कुमार व प्रान्त संयोजक रामगोपाल की अद्यक्षता में हुई जिसमें पिछले वर्ष हुए कार्यो व कार्यक्रमो का वृत प्रमोद कुमार संस्था के प्रदेश पालक ने लिया।
एन जी ओ के प्रांत पालक प्रमोद कुमार व प्रान्त संयोजक रामगोपाल की अद्यक्षता में हुई जिसमें पिछले वर्ष हुए कार्यो व कार्यक्रमो का वृत प्रमोद कुमार संस्था के प्रदेश पालक ने लिया।
रामगोपाल प्रदेश संयोजक ने बताया कि इस वर्ष संस्था द्वारा जल संरक्षण, कचरा प्रभंधन,पौधरोपण के साथ साथ हरितघर,तुलसी वितरण,विलुप्त हो रही पोधो की प्रजाति पर चिंतन व उन्हें पुनः जीवित कर उनका पालन,भूमि बचाओ मुहिम (भूमि सुपोषण),जल दिवस,तलाबों को पुनः जीवित करने,प्रकृति सन्मान दिवस,पौधा केयर अस्पताल,हरियावल पत्रिका एवँ पोलोथिन मुक्त महाकुम्भ पर कार्य करेगी ।
( पोलोथिन मुक्त महाकुम्भ)
सरकारी आंकड़ों अनुसार इस 2021के महाकुम्भ में 15 करोड़ यात्रियो के आने की संभावना है जिससे न रिसाईकल होने वाले प्लास्टिक से पावन तीर्थस्थल की धरती अस्वस्थ न हो देशभर की पर्यावरण गतिविधिया इसका चिन्तन कर रही है 700 ट्रक प्लास्टिक का कचरा इस महाकुम्भ में निकलने की संभावना है जिसके लिए महाकुम्भ में कपड़े के निशुल्क थेले वितरण करने एवं मेले दौरान इकोब्रिक्स तैयार कर प्लास्टिक के रोकथाम की योजना तैयार की गई है पँजाब से हरियावल पँजाब मुहिम भी इस कार्य मे शामिल होगी और घर घर से कपड़े के थैले एकत्रित कर महाकुम्भ के इस महायज्ञ में आहुति डालेगी जिसके लिए जिलास्तर पर टोलियो ने कार्य शुरू कर दिया है।
इस प्रकार से हरियावल पँजाब मुहिम द्वारा इस वर्ष की योजना तैयार की गई।
Sub हरियावल पँजाब मुहिम की वार्षिक बैठक सम्पन्न, महाकुभ को पोलेथिन मुक्त रखने की योजना
(पिछले वर्ष संस्था द्वारा हुए कार्यो का प्रदेश पालक प्रमोद कुमार ने लिया वृत)
फोटो बैठक दौरान जानकारी देते प्रमोद कुमार,राम गोपाल व अन्य