Thursday, September 23, 2021

प्रभु श्री रामलीला कमेटी ने लगवाया वैक्सीन कैंप*

 



प्रभु श्री रामलीला कमेटी के वॉइस अध्यक्ष अजय मित्तल और रेलवे रोड एसोसिएशन की तरफ से मिलकर लब्बू राम जी के कारखाना में एक वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें 230 लोगों ने         कोवाशील्ड वैक्सीनेशन करवाई । जिसमें करियाना एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक जी, प्रभु श्री रामलीला  कमेटी के महासचिव कमल कपूर , जितेंद्र विज काला, अश्वनी गोयल, संजीव दत्ता, रश्मि विजन, राहुल गर्ग बाबा, ललित नंदा, गोरा, चरणजीत वर्मा, आदि सदस्य मौजूद थे ।