Monday, September 3, 2018

लुधियाना ईस्ट शैलर एसोसिएशन का गठन । प्रधान भाजपा के फायर ब्रांड नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट खन्ना के पूर्व चेयरमैन राजेश डाली को बनाया गया।

स्थानीय अनाज मंडी स्तित मार्केट कमेटी कार्यालय में लुधियाना ईस्ट के राईस मिलर्ज की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बडी संख्या में राईस मिलर्ज ने भाग लिया। बैठक में खन्ना के साथ साथ माछीवाडा, साहनेवाल, मलौद, दोराहा, पायल, खमाणो ओर समराला के करीब सभी राईस मिलर्ज ने भाग लिया। बैठक में राईस मिलर्ज की समस्याओं को देखते हुए उसके हल हेतु लुधियाना ईस्ट शैलर एसोसिएशन का गठन भी किया गया। इसका प्रधान भाजपा के फायर ब्रांड नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट खन्ना के पूर्व चेयरमैन राजेश डाली को बनाया गया।
बैठक में राईस मिलर्ज की ओर से सरकार की मिलिंग पालिसी संबधी विचार विर्मश किया गया जिसके उपरांत सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सभी राईस मिलर्ज सरकार की मिलिंग पालिसी 2018-19 का विरोध करेंगे ओर इस पालिसी में 5 फीसद बैंक गारंटी तथा सिबिल कार्ड की डाली गई शर्त का पुरजोर विरोध करेंगें। बैठक दौरान राईस मिलर्ज ने कहा कि मिलिंग व्यवसाय में इक्का दुक्का मिलर्ज के डिफाल्टर होने का खामियाजा अन्य मिलर्ज क्यों भुगतें।
इस मौके खन्ना राईस मिलर्ज एसोसिएशन के प्रधान गुरदयाल सिंह दयाली, समराला से तेजिंदर सिंह तेजी, कैलाश, चावा से सुखविंदर सिंह चीमा, खमानो से शाही ओर विनोद मित्तल, अनूप मित्तल, मलौद से संजीव पुरी, करण केहर, दोराहा से बैक्टर, साहनेवाल से संजीव गोयल सिम्मी, माछीवाडा से कुंदरा, खन्ना से संजीव शर्मा, अमृत लाल लटावा, मंगा कोहली, प्रेम शर्मा, डा. अश्वनी बांसल, चमन गोयल, राजिंदर सिंह जीत, जसदीप सिंह सुक्खा, अतुल बेक्टर, गुरमेल, वेद प्रकाश, मदन लाल हसीजा, मदन चौधरी, जीत सिंह अलोड़, राजेश सिंघी, सुदर्शन टिंका, नरेश नंदा, विशाल जिंदल, साहिल वर्मा, नरिंदर घई, सोमनाथ शर्मा, सुशील गर्ग, गिरधारी लाल, कुलदीप गुप्ता, मोहित गोयल, अमजेर सिंह पूरबा, हरिंदर सिंह कोहली, राजिंदर पप्पू, मदन लाल भी मौजूद थे।बल्ले बल्ले डॉली