Monday, June 15, 2020

बिपन चंद्र गैंद छठी बार बने होजरी एंड रेडीमेड एसोसिएशन प्रधान शहर में खुशी की लहर


खन्ना--लॉकडाऊन के दौरान दुकानदारों के हकों के मुद्दे उठाने के लिए चर्चा में रहे लोगो के हरमन पिआरे
बिपन चंद्र गैंद को खन्ना होजरी एंड रेडीमेड एसोसिएशन का छठी बार प्रधान चुन लिया गया है। गैंद एसोसिएशन की प्रदेश इकाई के भी उप प्रधान हैं। दुकानदारों के हक के लिए लगातार आवाज उठाते रहने के लिए उन्हें छठी बार एसोसिएशन के प्रधान की जिम्मेवारी सौैंपी गई है।
सोमवार को खन्ना के होजरी और रेडीमेड दुकानदारों की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई। गैंद अगले दो साल के लिए प्रधान पद पर रहेंगें। गैंद ने कहा कि अपनी जिम्मेवारी को पहले की तरह मेहनत और जिम्मेवारी के साथ निभाएंगें और दुकानदारों के हकों के लिए मुद्दे इसी तरह उठाते रहेंगें। उन्होंने कहा कि सरकार को छोटे दुकानदारों के लिए राहत पैकेज जल्द लाना चाहिए। ताकि, वे आर्थिक मंदी के इस दौर से बाहर निकल सकें।गैंद ने कहा कि वे जल्द ही एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन करेंगें। इस अवसर पर सुधीर वर्मा, केवल कृष्ण, कुलदीप सूद, सतनाम सिंह कोहली, गुलशन छोबड़ा, निरविकार छाबड़ा, सुरिंदर छाबड़ा, अरूण किरपाल, राजभूषण कालड़ा. परमजीत सिंह, सुखविंदर कोहली, सरबजीत सिंह सेठी, योगेश माकन, ललित गोयल, करण शर्मा, जगदीप सिंह, सुक्खी भट्टी, चांद घई, मोहित गुप्ता भी मौजूद रहे।लोगो मे ओर दुकानदारों में चर्चा विपिन चन्दर गेंद जिंदाबाद